Welcome

MAY PEACE BE UPON YOU

12/13/2009

हकीम जी दवा कब लूँ

एक साहब जिन्हें मोटापे कि शिकायत थी हकीम जी के पास इलाज के लिए गए!
हकीम जी: अच्छा बताओ तुम रोज़ाना कितना खाना खाते हो! इसी के हिसाब से मैं तुम्हें दवा दूं गा!
बीमार: ज़यादा नहीं हकीम साहब! नाश्ते में २० रोटी, और एक लीटर चाये! दोपहर और रात में ३० रोटी, २० प्लेट चावल और १५ प्लेट सब्जी.
हकीम जी: अच्छा एक काम करो! अब नाश्ते में १० रोटी और आधा लीटर चाए लो. दोपहर और रात में १५ रोटी, १० प्लेट चावल और ८ प्लेट सब्जी खाओ. उम्मीद है कि तुम्हारा मोटापा कम हो जाये गा!
बीमार: अच्छा हकीम साहब, बहुत शुक्रिया! अब मैं चलता हूँ. ...थोड़ी दूर जा कर बीमार को कुछ याद आया और वह हकीम साहब के पास लौट कर आया!
बीमार: लेकिन हकीम जी आप ने यह तो नहीं बताया कि मैं खाने की यह मात्र नाश्ते के बाद लूं या दुपहर के खाने के बाद या शाम के खाने के बाद?

1 comment: